Only Hebrew teacher in India is a Muslim




Hindi show

Summary: Indian PM says that I for India and I for Israel. India and Israel share a good rapport but as far language exchange is concerned, India's record is not very good. There is only one Hebrew teacher in India. Interestingly, this teacher is a Muslim.... (संयुक्त राष्ट्र में 31 ऐसे सदस्य देश हैं जिन्होंने अब तक भी इस्राएल को मान्यता नहीं दी है. यानी वे इस्राएल को मुल्क मानते ही नहीं हैं. इनमें 21 तो अरब लीग के सदस्य देश हैं जैसे सऊदी अरब है, ओमान है, इराक, कुवैत, सीरिया, यूएई बहरीन. इसके अलावा अफगानिस्तान है, पाकिस्तान है बांग्लादेश है ईरान और इंडोनेशिया भी हैं, जो इस्राएल को मुल्क नहीं मानते. चूंकि ये ज्यादातर देश मुस्लिम बहुल हैं, तो यह एक आम धारणा बन गई है कि दुनिया के मुसलमान इस्राएल के दुश्मन हैं. भारत में इस्राएल का विरोध करने वाले मुसलमान भी खूब हैं. लेकिन इस्राएल की मादरी जबान हिब्रू पढ़ाने वाला भारत में एक ही टीचर है और वो मुसलमान है. जेएनयू में पढ़ाने वाले डॉ. खुर्शीद आलम भारत के एकमात्र हिब्रू टीचर हैं. और इस बात पर दुनिया हैरान है. डॉ. आलम क्या कहते है?  )