Advanced Audio Blog S2 #13 - Top 10 Hindi Films: The Greatest of the Mughals




Learn Hindi | HindiPod101.com show

Summary: Learn Hindi with HindiPod101! Don't forget to stop by HindiPod101.com for more great Hindi Language Learning Resources! -------Lesson Dialog------- ----Formal ---- मुगल– ए–आज़म बॉलीवुड की अपने समय की सबसे महंगी फिल्म, मुगल–ए–आज़म हमारे फिल्म इतिहास की एक उत्कृष्ट कृति है| 1960 में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने सारे बॉक्स-ऑफिस रिकार्ड तोड़ डाले और कमाई की दृष्टि से अगले 15 सालों तक सर्वाधिक सफल रही| 1975 में आई हिट फिल्म शोले के बाद ही इस फिल्म लोकप्रियता का रिकार्ड टूट पाया ! मुगल सम्राट जहांगीर की प्रसिद्ध जीवन गाथा पर आधारित मुगल-ए-आज़म को के. आसिफ ने निर्मित एवं निर्देशित किया, व इसमें सम्राट अकबर की भूमिका में रहे महान कलाकार पृथ्वी राज कपूर| प्रेम पाश में बंधे अनारकली व शहजादा सलीम के किरदार क्रमश—मधुबाला व दिलीप कुमार ने निभाए| अपने यौवन के दिनों में शहज़ादा सलीम के नाम से जाने जानेवाले सम्राट जहांगीर उन दिनों खासे जिद्दी व बिगड़े शहजादे हुआ करते थे, और राज दरबार की एक नृत्यांगना अनारकली को दिल हार बैठे थे| जब दोनों के प्रेम संबंध की खबर पिता सम्राट अकबर के कानों तक पहुँचती है तो सलीम अपने पिता को अपने प्रेम की सच्चाई के विषय में समझाने का प्रयास करता है व अनारकली से विवाह करने की अपनी इच्छा से अवगत कराता है| सम्राट अकबर एक संदिग्ध चरित्र व छोटे तबके की महिला को अगली महारानी के रूप में देखने को कतई सहमत नहीं होते| वे अनारकली को बंदी बना लेते हैं, और उसे सलीम को स्वयं से दूर करने का आदेश सुनाते हैं| परंतु अनारकली इस प्रसिद्ध गीत ‘प्यार किया तो डरना क्या’ के माध्यम से उनका आदेश अस्वीकार कर देती है| सलीम अपने ही पिता के विरुद्ध युद्ध छेड़ देता है, और फिल्म कई मर्मस्पर्शी व हृदय विदारक मोड़ों से गुजरती है, व इसका अंत दर्द से भरा होता है| इस फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार व तीन फिल्म फेयर पुरस्कारों से सम्मानित किया गया—सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ छायांकन व सर्वश्रेष्ठ संवाद| मूल फिल्म का करीब 15 % भाग छोड़ कर अधिकतर श्वेत-श्याम रूप में फिल्माया गया था| के. आसिफ निर्माताओं को पूरी फिल्म रंगीन करने के लिए नहीं मना पाए थे| 2004 में आखिर उनका यह सपना पूरा हुआ, व यह फिल्म पूर्ण रंगीन में परिवर्तित कर दोबारा रिलीज़ की गई| पुनः यह अत्यंत सफल रही और वीर-जारा जैसी हिट फिल्मों से सामना होने के बावजूद भी 25 हफ्तों तक लगी रही ! ----Formal English---- MUGHAL-E-AZAM ("The Greatest of the Mughals") The most expensive film made in Bollywood history, Mughal-E-Azam is an exquisite piece of Bollywood history and cinema. Released in 1960, it broke box office records in India and was the highest grossing film for fifteen years. It was the release of the film Sholay in 1975 that finally was able to surpass the popularity of Mughal-E-Azam. Based on a well-known story from the life of the Mughal Emperor Jahanghir, Mughal-E-Azam was directed and produced by K. Asif and starred the legendary Prithviraj Kapoor as Emperor Akbar. The star-crossed lovers Anarkali and Prince Salim were played by Madhubala and Dilip Kumar, respectively. Known as Prince Salim in his youth, the Emperor Jahanghir grew up a dissolute and spoiled young man who falls in love with a dancer at the royal court, Anarkali. When their affair is exposed to Salim's father, Emperor Akbar, Salim attempts to convince his father of the sincerity of his love and expresses his desire to marry Anarkali. Outraged, Akbar refuses to allow a woman of perceived dubious heritage and character to become the next queen. He jails Anarkali and exhorts her to refute Salim. Anarkali frames her refusal in the famous song, Pyar Kiya tho Darna Kya ("If you have loved, then there is nothing to fear"). Salim wages war against his father in reprisal and the movie continues along tumultuous and emotional twists and turns till the poignant end. Mughal-E-Azam won the National Film Award and three Filmfare awards—Best Movie, Best Cinematographer, and Best Dialogue. The original movie was shot primarily in black and white with a few scenes in color (about fifteen percent of the movie). K. Asif was unable to convince t [...]