Tera Ghata In Female Voice




Priyanka Gupta show

Summary: Tera Ghata In Female Voice कुछ सोच के बोला होगा तुमने ये प्यार भी तौला होगा तुमने अब ना है तो फिर ना सही दिलबर इस दिल को ये समझा लिया हमने इसमें तेरा घाटा मेरा कुछ नहीं जाता ज्यादा प्यार हो जाता तो मैं सेह नहीं पाता इसमें तेरा घाटा मेरा कुछ नहीं जाता ज्यादा प्यार हो जाता तो मैं सेह नहीं पाता कुछ ख़ास था ये जान लेती जो मेरी नज़र से देखा होता तुमने इस बात का बस ग़म हुआ मुझको थोड़ी सी भी कोशिश ना की तुमने इसमें तेरा घाटा मेरा कुछ नहीं जाता ज्यादा प्यार हो जाता तो मैं सेह नहीं पाता इसमें तेरा घाटा मेरा कुछ नहीं जाता ज्यादा प्यार हो जाता तो मैं सेह नहीं पाता सोचा नहीं था ज़िन्दगी में यूँ मिलोगी मिलके भी तुम ना मेरी हो सकोगी पर याद आएगी जब भी तुम्हारी